गोपालगंज के मिरगंज मे पटना से गोपालगंज जा रही बस पलटी, 15 यात्री घायल
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप यात्रिओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 7 यात्रियों को गंभीर हालत में गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया गया। यहां एक यात्री की हालत गंभीर है जिसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब साढ़े 4 बजे पटना से आ रही राज सागर बस मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना ढाला के समीप बने गड्ढे में पलट गया। इस बस दुर्घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बस यात्रियों के मुताबिक, दुर्घटना के समय बस पूरी तरह से भरी हुई थी। बस जैसे ही मीरगंज से गोपालगंज के लिए चली, तभी बस के ड्राइवर और खलासी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बहस के दौरान अचानक सड़क के किनारे बने गड्ढे में बस पलट गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। डीएम राहुल कुमार के मुताबिक घटना के तत्काल बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर हथुआ अस्पताल में पहुंचाया गया. घायल यात्रियों की संख्या 15 है।