गोपालगंज में 498 बोतल शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार, एक धंधेबाज हुआ फरार
गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के बसडीला व हरपुर रजोखर गांव में शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बसडीला व हरपुर रजोखर गांव में छापेमारी के दौरान बसडीला गांव से 23 बोतल विदेशी शराब के साथ विक्रम कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं हरपुर रजोखर गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर खेत में जमीन के अंदर छुपा कर बोरी में रखी गई 475 बोतल विदेशी शराब बरामद की। हरपुर रजोखर गांव में छापेमारी के दौरान टीम को देखकर धंधेबाज फरार हो गया।
बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन को सूचना मिली कि नगर थाना के हरपुर नावादा तथा बसडीला गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना पर उन्होंने उत्पाद दारोगा दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। तलाशी अभियान के दौरान इस गांव के निवासी रामाकांत महतो के घर से 475 बोतल शराब बरामद हुई। हालांकि रामाकांत महतो मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि यहां कार्रवाई करने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने बसडीला गांव निवासी विक्रमा यादव के घर छापेमारी 23 बोतल शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने विक्रमा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।