गोपालगंज डीएम राहुल कुमार ने ठंड के कारण फिर बढ़ा दी सभी स्कूलों की छुट्टियाँ
जिलाधिकारी गोपालगंज राहुल कुमार ने जिला के सभी विद्यालयों में कक्षा 5 तक शैक्षणिक गतिविधियां 16 जनवरी तक के लिए रोक दी है. मौसम में आए बदलाव विशेषकर ठंड एवं कुहासा के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षा 5 तक शिक्षण कार्य बंद करने और ऊपर की कक्षाओं के लिए शिक्षण कार्य 10:00 बजे के बाद करने का आदेश दिया है. जारी आदेश के मुताबिक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत समान रूप से सभी निजी और सरकारी स्कूलों में प्रभावी होगी। डीएम राहुल कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को आदेश का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।
गौरतलब है की पिछली बार के आदेश में 13 जनवरी यानी शनिवार तक के लिए स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थीं। लेकिन बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का निर्देश दिया है। इधर मौसम विभाग ने भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक हफ्ते खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं शीतलहर का भी प्रकोप बना रहेगा।