गोपालगंज: वकील की गोली मारकर हत्या, कोर्ट के रास्ते में बदमाशों ने रोककर वारदात को दिया अंजाम
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने अधिवक्ता को सरेआम गोलियों से भून दिया। जिससे घायल अधिवक्ता की सदर अस्पताल में ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना कुचायकोट के बेलेनवा गांव के समीप की है। मृतक अधिवक्ता की पहचान कुचायकोट के रहने वाले राजेश पांडेय के रुप में हुई है। वे गोपालगंज सिविल कोर्ट में अधिवक्ता हैं।
बताया जाता है कि अधिवक्ता राजेश पांडेयआज बाइक से सिविल कोर्ट जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने अधिवक्ता की बाइक को ओवरटेक कर रोक दिया और अंधाधून गोलियां बरसानी शुरू कर दी है। अधिवक्ता को 4 गोली लगी। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में अधिवक्ता को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सहकर्मी अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव के मुताबिक राजेश पांडे दूसरे सहयोगी जितेंद्र चौबे के साथ बाइक से गोपालगंज सिविल कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधी स्पलेंडर बाइक पर सवार थे। घटना के बाद गोपालगंज के सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। अधिवक्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने कहा कि गोपालगंज में यह चौथी वारदात है। जब किसी अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या हुई है। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद आक्रोशित अधिकवक्ताओ ने शहर के मौनिया चौक के पास सड़क जाम कर आवगमन पूरी तरह बाधित कर दिया। अधिवक्ताओ ने पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वे हत्यारों की गिरफ्तारकी की मांग कर रहे थे। आक्रोशित अधिवक्ताओ ने कहा कि आए दिन अधिवक्ताओ के साथ आपराधिक वारदात हो रहे है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही है। ऐसे अधिवक्ता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।