गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज कराने आई महिला का चेन छिनकर भाग रहा स्नेचर गिरफ्तार
गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज कराने आई महिला की चेन एक स्नेचर छीन कर भागने लगा। जिसे अस्पताल में मौजूद लोगों ने दबोच लिया। तथा इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस द्वारा उस पर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। स्नेचर के विरुद्ध नगर थाने में महिला के बयान पर एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बैकुठंपुर थाना के कतालपुर गांव निवासी कमलावती देवी अपने व अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए रविवार को सदर अस्पताल में आई थी। जैसे ही महिला उपचार कराने के बाद अस्पताल परिसर में पहुंची, एक युवक ने महिला के गले से सोने का चेन खींच कर भागने लगा। जिसके बाद महिला सदर अस्पताल परिसर में शोर मचाते हुए आरोपी का खुद पीछा करने लगी। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने आरोपित युवक को पकड़ कर उसकी अस्पताल परिसर में ही जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को युवक को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से छह पैन कार्ड बरामद किया गया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।