गोपालगंज: छह माह से कुवैत में फंसे मनीष कुमार की हुई घर वापसी, परिजनों में ख़ुशी की लहर
गोपालगंज के बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव का मनीष कुमार करीब छह माह से कुवैत में फंसे होने के बाद रविवार को स्वदेश वापस लौट आया। जिलाधिकारी के संज्ञान में यह मामला सामने आने के बाद मनीष के स्वदेश वापसी के दिशा में पहल प्रारंभ की गई। करीब एक सप्ताह के प्रयास के बाद मनीष के घर लौटने पर उसके परिवार के सदस्यों में खुशी देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव का मनीष कुमार करीब एक साल पूर्व घर से नौकरी के लिए कुवैत गया था। जहां काम बंद होने के बाद कंपनी के कर्मचारी ने उसे प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। इस दौरान उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की जाती थी। फोन पर मनीष से संपर्क टूटने के बाद परिवार के लोगों ने मनीष के कुबैत में फंसे होने की सूचना पूर्व विधायक मंजीत सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर को दी। मनीष के परिवार के लोगों की लिखित शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने गृह मंत्रालय से बातचीत की। जिसके बाद बाद मनीष की स्वदेश वापसी संभव हुई। रविवार को मनीष के घर लौटने के बाद परिवार के लोग इलाज के लिए मनीष को दिल्ली लेकर रवाना हो गए।