गोपालगंज में मांझा के कोइनी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल
गोपालगंज में घर से तिलक समरोह में भाग लेने जा रही महिला की मैजिक गाड़ी में ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायल हो गए। घटना एनएच 28 पर मांझा थाना के कोइनी गांव की है।
मिली जानकारी के अनुसार उचकागांव थाने के वृंदावन सदासी राय के टोला निवासी रविन्द्र सिंह की पत्नी रीता देवी अन्य कुछ लोगो के साथ तिलक समारोह में भाग लेने गांव से मैजिक गाड़ी से सीवान के बसंतपुर थाना के चोरौली गांव जा रही थी। वे लोग जैसे ही एनएच-28 पर कोइनी के पास पहुंचे पीछे से एक बेकाबू ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्का इतना जबरदस्त था कि मैजिक वाहन सड़क के नीचे पलट गई। चीख पुकार और धक्के की आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे और सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान रविन्द्र सिंह की पत्नी रीता देवी की मौत हो गई। वही इस घटना में गांव के जगरनाथ सिंह, भोला सिंह और देवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहे है। वहीं मौत की सूचने पर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।