गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक, 5 दुकानों में चोरी, दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
गोपालगंज में बेख़ौफ़ चोरो का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। यहाँ बरौली थाना से महज कुछ ही दुरी पर चोरो ने एक साथ आधा दर्जन दुकानो का ताला तोड़कर लाखो रूपये के कीमती सामान और 50 हजार नगदी की चोरी कर ली। घटना बरौली थाना चौक की है। चोरी की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बरौली बाजार में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी सीवान सरफरा सडक को जाम कर घंटो हंगामा किया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात बेख़ौफ़ चोरो ने एक साथ मोबाइल शो रूम, रेडिमेड गारमेंट शो रूम, किराना दूकान और मोटर पार्ट्स के दुकानों का ताला तोड़ दिया और दुकान में रखे करीब 50 हजार नगद और लाखो रूपये के मोबाइल, महंगे कपडे और किराना का सामान की चोरी कर ली। पीड़ित मोबाइल शो रूम के मालिक के मुताबिक उसका बरौली थाना चौक से महज 300 मीटर दुरी पर आदित्य इंटरप्राईज के नाम से मोबाइल की दूकान है। उस दूकान का ताला तोड़कर शो रूम में रखे 20 हजार रूपये नगद और साढ़े चार लाख रूपये के मोबाइल की चोरी कर ली गयी है। उनके दूकान के अलावा आसपास के और 5 दुकानों का ताला तोड़कर उनमे से हजारो रूपये नगद और लाखो के सामान की चोरी हुई है। किराना दुकान से 24 हजार रूपये नगद और हजारो रूपये की सामान की चोरी हुई है।
चोरी की सुचना आज ही दुकानदारो को लगी। सैकड़ो की संख्या में बरौली बाजार के दुकानदार आक्रोशित हो गए और थाना चौक का घेराव कर बरौली सरफरा सीवान रोड को जाम कर दिया। पीड़ित दूकान को पुलिस ने 3 घन्टे का समय मांगते हुए जल्द से जल्द मामले का खुलासा कर लेने का दावा किया है। बहरहाल डॉग स्क्वाड की टीम से मामले की जाँच करने की बात कही गयी है।