गोपालगंज: सेकंड डोज के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए 6 सितंबर को महा-अभियान 2.0
गोपालगंज में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन कैंपेन चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन के टारगेट को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए विभाग प्रतिबद्ध और संकल्पित है और इसको लेकर लगातार सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। चरणवार अलग-अलग श्रेणी के लाभार्थियों के लिए विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में टीकाकरण महाअभियान के सफलता के बाद अब सेकंड डोज के लाभार्थियों के लिए महा अभियान 2.0 का आगाज 6 सितंबर को किया जाएगा। इस महा-अभियान सेकंड डोज के ड्यू लाभार्थियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्तर से सिविल सर्जन और जिला पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। महा-अभियान को लेकर जिला स्तर पर विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है। आशा और एएनएम के सहयोग से कोविन पोर्टल के अनुसार सेकंड उसके ड्यू लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। लक्ष्य पिछले मेगा टीकाकरण अभियान के समान होगी और टीकों की आवंटित संख्या रविवार शाम तक संबंधित जिलों में पहुंच जाएगी। इस बार दूसरी खुराक पर अधिक ध्यान केंद्रित कर उन्हें लक्षित करना है।
“मिशन सेकंड डोज चैलेंज”: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राज्य में छह माह में छह करोड़ व्यस्कों को कोविड-19 का टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने कोविड-19 पहली डोज उसके बाद 84 दिन या कोवैक्सीन की पहली डोज उसके बाद 28 दिन पूरे कर लिए हैं। उन्हें ससमय दूसरे डोज से अच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिन लाभार्थियों ने 8 जुलाई से पहले कोविशिल्ड और 2 सितंबर से पहले कोवैक्सीन की प्रथम खुराक ली है। उन्हें ससमय दूसरी खुराक देना विभाग का लक्ष्य है।
दूसरे डोज के सर्वाधिक लक्ष्य को हासिल करने वाले जिले को राज्य स्तर पर मिलेगा सम्मान: कोविड टीकाकरण कार्य में लगे कर्मियों पदाधिकारियों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ विभाग के द्वारा जश्न-ए टीका कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। जश्न-ए-टीका कार्यक्रम के तहत सर्वश्रेष्ठ कर्मियों तथा पदाधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित करने का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सेकंड डोज के लाभार्थियों को सर्वाधिक टीकाकरण करने वाले 15 सर्वश्रेष्ठ जिले को सम्मानित किया जाएगा।