गोपालगंज के मांझा में बाढ़ का कहर शुरू, पानी के तेज बहाव से टूटा पुल, आवागवन पूरी तरह बाधित
गोपालगंज में गंडक की तेज बहाव में मांझागढ़ की प्रमुख भैसही से बलुही बाजार जाने वाली सड़क पर बना पुलिया ध्वस्त हो गया है। इस पुलिया के ध्वस्त होते ही पानी के तेज बहाव से पीसीसी ग्रामीण सड़क होकर बलुही बाजार जाने वाली प्रमुख रास्ते पर आवागमन बाधित हो गया है। माझागढ़ प्रखण्ड दर्जनों गांव इस सड़क के टूटने से प्रभावित होंगे। कई फीट तक यह सड़क पूरी तरह से पानी मे बह गया है। और पानी का तेज बहाव हो रहा है। जिससे लोगों को अब आर पार जाने में परेशानी होगी।
माझागढ़ प्रखंड के गौसिया पंचायत के पूर्व मुखिया राधा रमन मिश्रा के मुताबिक निमुइया पंचायत की यह बलुही बाजार को जोड़ने वाली प्रमुख ग्रामीण सड़क है। जो भैसही से होते हुए बलुही बाजार से होकर निमुइया तक जाती है। इस सड़क के टूट जाने से निमुइया पंचायत के कई वार्ड का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। निमुइया पंचायत के दर्जनों टोला और कई वार्ड इससे प्रभावित हुए हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक निमुइया पंचायत के करीब 2 हजार परिवार यानी लगभग 10 हजार की आबादी प्रभावित हुई है।
हालांकि राहत की बात है कि अभी गंडक में पानी का डिस्चार्ज महज 2 लाख क्यूसेक है। जिससे इस इलाके की एक बड़ी आबादी प्रभावित नहीं होगी। लेकिन इस पुलिया के ध्वस्त होने से आसपास के इलाके का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।