गोपालगंज: ट्रक ने बरात से लौट रही कमांडर जीप को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वालिया गांव के समीप एनएच -28 पर सोमवार की शाम एक कमांडर जीप तथा ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कमांडर में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए कुचायकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार निवासी निजामुद्दीन अंसारी की बरात उत्तरप्रदेश के तुर्कपट्टी गई थी। सोमवार की शाम बरात से एक कमांडर जीप में सवार होकर आधा दर्जन लोग वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही कमांडर जीप एनएच 28 पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के ढोढ़वालिया गांव सामने पहुंची तभी ट्रक ने जीत को टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि जीप सड़क के किनारे पलटती चली गई। इस घटना में जीप में सवार 40 वर्षीय एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना मिलनेपर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुचायकोट में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक मृतक तथा घायलों की पहचान नहीं हो सकी थी।