गोपालगंज के चौराव गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, पिता की मौके पर मौत, पुत्र घायल
गोपालगंज नगर थाने के चौराव गांव के समीप सोमवार को एनएच 85 पर ट्रक के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गई। जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक उचकागांव थाने के वृन्दावन शिव टहल राय के टोला गांव के 85 वर्षीय विश्वनाथ सिंह थे। घायल पुत्र का नाम धर्मनाथ सिंह बताया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया।
बताया गया है कि सोमवार को धर्मनाथ सिंह अपने पिता को डॉक्टर से दिखाने के लिए गोपालगंज बाइक पर लेकर आया था। डॉक्टर से दिखाने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में चौराव गांव के समीप एक ट्रक चालक वे ओवर टेक करने के दौरान बाइक में धक्का मार दिया। इससे बाइक पर बैठे पिता-पुत्र सड़क किनारे गिर गए। पुत्र सड़क से उठकर अपने पिता को उठाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाकर चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।