गोपालगंज में नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पखवारा को लेकर निकाला गया रैली
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसको प्राचार्य एसडब्ल्यू हैदर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से होकर से निकलकर बाबा भूतनाथ बड़वा आश्रम होते हुए राजापुर गांव तक जाकर स्वच्छता है जहां जीवन है वहां, देश का गौरव बढ़ाओं स्वच्छता में हाथ बटाओ सहित विभिन्न नारों के बैनर और तख्ती लेकर विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नवोदय के छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर बलेसरा मीरगंज मुख्य पथ होते हुए राजापुर गांव तक पंक्ति बनाकर रैली निकालने पर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
मौके पर शिक्षक रमाशंकर गुप्त, श्रद्धा रंजन, गिरिराज मणी, उमाशंकर पांडेय, राधामोहन प्रसाद सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।