गोपालगंज: हड़ताली शिक्षकों पर गिरी गाज, शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर रहे 118 शिक्षक निलंबित
गोपालगंज जिला प्रशासन ने हड़ताल पर गए वैसे शिक्षको के खिलाफ कड़ी कारवाई की है। जो इंटर की कॉपी का मूल्याङ्कन कर रहे शिक्षको को धमका रहे थे और उनके साथ काम नहीं करने का दबाव बना रहे थे। ऐसे 118 शिक्षकों को डीएम के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही डीडीसी ने उन्हें संविदा से मुक्त करने की अनुशंसा भी कर दी है।
डीएम ने कहा की ऐसे सभी शिक्षको के एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी। जो इंटर की कॉपी का मूल्याङ्कन कर रहे शिक्षकों को धमका रहे है। डीएम अरशद अजीज ने बताया की गोपालगंज में भी चार केन्द्रों पर इंटर की परीक्षा का मूल्याङ्कन का कार्य चल रहा है। इस दौरान कई शिक्षक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर है। लेकिन इसी दौरान सुचना मिली थी की जो शिक्षक कॉपी का मूल्याङ्कन कर रहे है। उन्हें हड़ताली शिक्षक रोक रहे है और बदतमीजी कर रहे है। हड़ताल पर गए शिक्षको का आन्दोलन जायज नहीं है और इसके साथ ही वे काम करने वालो को रोक रहे है। उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। उनके खिलाफ क़ानूनी कारवाई की जाएगी. और उनका संविदा भी ख़त्म किया जायेगा। इसी क्रम में जिला परिषद् के 118 शिक्षको को निलंबित कर दिया गया है और आगे उनकी संविदा समाप्त करने की अनुशंसा की जा रही है। आगे भी जो शिक्षक ऐसे करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
.