गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने 125 बोतल बीयर समेत कार किया जब्त, चालक गिरफ्तार
गोपालगंज के कुचायकोट थाना के बलथरी चेकपोस्ट एनएच 28 से पुलिस ने एक कार से 125 बोतल बीयर पकड़ कर जब्त कर लिया। साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एनएच 28 पर बलथरी चेक पोस्ट के पास एक वैगनार कार यूपी के तरफ से आते दिखी। रोककर जांच किये जाने पर उसमे से 125 बोतल बियर बरामद किया गया। वही कार के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कार चालक सारण जिले के दिघवारा का निवासी रुपेश कुमार बताया गया है। गिरफ्तार कार चालक ने पूछताछ में बताया कि उक्त बियर यूपी के कुशीनगर से छपरा पंहुचाना था। पकड़े गए चालक पर पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।