गोपालगंज

गोपालगंज: बरौली की 23 पंचायतों में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

गोपालगंज: दसवें चरण में 8 दिसंबर को होने वाली पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारिया पूरी कर ली है। दसवें चरण में 8 दिसंबर को बरौली प्रखंड के कुल 23 पंचायतों में चुनाव होगा। इसके लिए 293 बूथ बनाया गया है। जिन पंचायतों में चुनाव होना है उसमें बघेजी, बतरदेह, बेलसंड, बिशुनपुरा, देवापुर, कहला, कल्याणपुर, खजुरिया, लडौली, माधोपुर, मोहम्मदपुर नीलामी, नवादा, मोगल बिरैचा, मोहिउद्दीनपुर पकड़िया, पिपरा, रामपुर, सदउआ, सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी, सरेया नरेंद्र, सरफरा और सोनबरसा पंचायत शामिल हैं।

बरौली की 23 पंचायतों में 3 जिप सदस्य, 23 मुखिया, 23 सरपंच, 28 पंचायत समिति सदस्य, 261 पंच, 261 वार्ड वार्ड सदस्य सहित 591 पदों के लिए मतदान कराया गया। जिसमें मतदान करने के लिए 293 मतदान केन्द्र पर प्रप्रखंड के 23 पंचायत में 293 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 69 हजार 40 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 87491 पुरुष, 81543 महिला और 6 जेंडर मतदाता शामिल है।

बरौली प्रखंड में चुनाव कराने के लिए 46 सेक्टर दंडाधिकारी, 146 गश्ती दल दंडाधिकारी, 23 जोनल दंडाधिकारी व तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!