गोपालगंज में 3 राशन डीलरों की लाइसेंस हुई रद्द, 3 पैक्सो के पीडीएस संचालको को भी हटाया गया
गोपालगंज में राशन किरासन में गड़बड़ी को लेकर तीन डीलरों का लाइसेंस जहा रद्द कर दिया गया है. वही तीन पैक्सो के जनवितरण प्रणाली के संचालको को भी हटा दिया गया है. डीएम राहुल कुमार ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास को दी थी. जाँच में गड़बड़ी की शिकायत के बाद यह करवाई की गयी.
सदर एसडीएम शैलेश कुमार दास के मुताबिक अनियमितता की शिकायत के बाद टीम का गठन कर पीडीएस की दुकानों आयर पैक्सो के पीडीएस की दुकानों की जाँच की गयी. जांच टीम में बीडीओ , एमओ और सीओ शामिल थे. जाँच टीम ने थावे के पीडीएस की दुकान एकडेरवा, इन्दरवा अबदुल्लाह और सेमरा की जाँच की. जिसमे भारी अनियमितता मिली थी.
गौरतलब है की इसके पूर्व भी सदर एसडीएम के नेतृत्व में पिछले दिनों कई जगहों पर छापामारी कर कालाबाजारी के अनाज को जब्त किया गया था. इसके बाद ही यह करवाई की गयी है.