गोपालगंज के बैकुण्ठपुर में बिजली कटौती से ग्रामीणों के बिच आक्रोश, जल्द करेंगे आन्दोलन
गोपालगंज जिला के बैकुण्ठपुर में बिजली की कटौती से उपभोक्ता काफी परेशान रह रहे हैं। बैकुण्ठपुर प्रखंड के कई पंचायतो में बिजली आंख मिचोली का खेल खेल रही है। जिससे लोगो को गर्मी के दिनो मे बिजली नही रहने के कारण भीषण गर्मी का समना करना पड़ रहा है। जी हां यहां तक कि बिजली के ना आने की समय है और न जाने की ? अब सवाल यह उठता है कि सरकार और बिजली कंपनी बिजली को लेकर बड़े बड़े वादे करते ही रहते हैं। वादे तो कर दिए जाते है। लेकिन वादे के मुताबिक अपने किसी भी वादे पर यह लोग ध्यान नहीं देते हैं।
बीते बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे से बिजली गुल हो गई, गुरुवार की सुबह 4:00 बजे खबर लिखे जाने तक बिजली का कोई अता पता नहीं था। जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखा जा रहा है। बैकुण्ठपुर के दर्जनों उपभोक्ता बिजली कंपनी एवं कर्मचारियों की लापरवाही की बात बतायी। उन्होंने कहा कि बिजली को उपभोक्ताओं द्वारा बुलानी पड़ती है। उपभोक्ताओं द्वारा फोन पर फोन करने के बाद जाकर कहीं बिजली मिलती है। उपभोक्ताओं की इस नाराजगी से आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि बैकुण्ठपुर सहित कई पंचायतो के सभी गांव में बिजली की कितनी कटौती हो रही है। वहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग के विरुद्ध एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी हो रही है। जल्द ही इनके द्वारा बिजली के नाम पर किये जा रहे लूट का पर्दाफास हो जाएगा।