गोपालगंज में थावे से आने के क्रम में युवक को चाकू मारकर किया घायल
गोपालगंज नगर थाना के तिरबिरवा गांव निवासी 15 वर्षीय दीपक कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया।घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि घायल युवक घर से थावे मंदिर पूजा करने गया था ।वहां से वापस लौटने के बाद उसी के दोस्तों ने किसी बिबाद को लेकर चाकू मारकर घायल कर दिया।घटना की सुचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी है। चाकु से घायल युवक को सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ हालत गम्भीर होने पर अस्पताल के चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।पुलिस इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गयी है ।