गोपालगंज

गोपालगंज में शहाबुद्दीन समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च

सिवान के पूर्व सांसद मो० शहाबुद्दीन 11 साल की लम्बी सज़ा काटने जेल से बेल पे बहार आए थे. लेकिन अभी सिर्फ 22 दिन ही बीते थे की बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार के तरफ से किये गए अपील की सुनवाई के दौरान शहाबुद्दीन की जमानत रद्द कर जिससे उनके सभी समर्थकों में मायूसी छा गई.

इसी का विरोध करते हुए बिहार के कई हिस्सों में शहाबुद्दीन समर्थकों ने शांति पूर्वक कैंडल मार्च निकाला. इसी कडी में आज रविवार गोपालगंज शहाबुद्दीन समर्थकों ने भी जिले में कैंडल मार्च निकाला. जिसमे समर्थकों ने जाम कर बिहार सरकार को कोसा और शहाबुद्दीन जिंदाबाद के नारे लगाए. सभी ने एक आवाज़ में कहा की “शहाबुद्दीन तुम मत घबराना हम तुम्हारे साथ है”. कैंडल मार्च शहर के शबनम होटल से शुरू हुई जो जंगलिया, पोस्ट-ऑफिस मोड, मोनिया चौक होते हुए गुज़री.

One thought on “गोपालगंज में शहाबुद्दीन समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च

  • Mohammad azharuddin

    We always with md sahabuddin saheb jindabaad Jindabaad

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!