गोपालगंज के सरेय में एक ही परिवार के 7 लोगों पे जान लेवा हमला
गोपालगंज सरेय वार्ड न० 2 में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक ही परिवार के सात लोगों के सोते वक़्त कुछ असमाजिक तत्वों के लोगों ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले के दवरान चारों लोग बुरी तरह से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज वार्ड न० 2 के लखपतिया मोड़ के पास अपने ज़मीन में एक ही परिवार के सात लोग सो रहे थे. तभी कही से सतेंद्र यादव, ठग मिया, शमीम मिया, बाबुद्दीन मिया, डब्लू तिवारी समेत कई लोग हथियार के साथ सो रहे योगेंद्र राम, सीता देवी, मनोरमा देवी, गीता देवी, सुशील देवी, चिंता देवी व् शुअहिला देवी पर जान लेवा हमला कर दिया. जिससे सभी घरवाले बुरी तरह से घायल हो गए. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल में पहुच कर मामले की जाँच में जुट गई सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. घायल घर वालों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.