गोपालगंज स्थापना दिवस पर कला उत्सव का आयोजन
गोपालगंज जिले के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार की शाम शहर के अम्बेडकर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम कला उत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राहुल कुमार व सदर के भाजपा विधायक सुबाष सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिले के उन लोगो को सम्मानित किया गया जो अपने कार्य कर राज्य और देश में इस जिले का नाम रौशन कर रहे है.
जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमे आईएएस प्रत्य अमृत, पत्रकार पृथ्वी नाथ तिवारी, युवा साहित्यकार ज्योतिस जोशी, पूर्व आईएएस रिपुसुधन श्रीवास्तव, कलाकार पंकज त्रिपाठी, बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा, आलोचक मेनेजर पाण्डेय, सेबी अध्यक्ष यु के सिन्हा सामिल है.
इसके बाद जिला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.