गोपालगंज के कटेया में लॉकडाउन के अंतर्गत पोखरे में मछली मरवाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज के कटेया थाने की पुलिस ने रविवार को लॉकडाउन के अंतर्गत पोखरे में मछली मरवाने एवं पुलिस के साथ गाली-गलौज और मारपीट के आरोप में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अमही बांके गांव निवासी अमोद ओझा, मंजेश ओझा एवं रामायण ओझा पोखरे में मछली मरवा रहे थे। इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब उक्त जगह पहुंची तो उक्त लोग पोखरे में मछली मरवा रहे थे। जिससे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा था। जिससे कोरोना महामारी फैलने की आशंका थी। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा उक्त लोगों को समझाया जा रहा था। उसी दौरान उपर्युक्त तीनों लोग चौकीदार के साथ गाली गलौज करने लगे एवं मारपीट पर उतारू हो गए। जिसे बल के द्वारा खदेड़ने पर मंजेश ओझा एवं रामायण ओझा फरार हो गए। साथ ही अमोद ओझा को पकड़ा गया। कुछ देर बाद ही इनकी मां सुभद्रा देवी चौकीदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगी।जिसे पुलिस के द्वारा खदेड़ने पर भाग गई।
पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने एवं पुलिस के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में 4 लोगों को आरोपित करते हुए पकड़े गए अमोद ओझा को गिरफ्तार कर थाने लाई एवं अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।