गोपालगंज शहर में लगा महाजाम, सभी चौक चौराहो पर कई घण्टे से जाम में फंसे रहे सैकड़ो वाहन
गोपालगंज में आज सोमवार को पूरे शहर में दिनभर जाम रहा। जाम से लोग परेशान रहे और सैकड़ों गाड़ियां जाम में घंटों फंसी रही।
गोपालगंज शहर में जाम का आलम यह था कि किसी भी चौक चौराहों पर और किसी भी मोहल्ले में गाड़ियों की लम्बी कतार लगी हुई थी। जबकि कोरोना संक्रमण को लेकर लॉकडाउन लगाया गया है। संक्रमण के खतरा को कम करने के लिए जिले में हर एक दिन के बाद दुकानों को खोलने का आदेश है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमण का परवाह किए बिना ही लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। और कोरोना के संक्रमण से बेपरवाह महा जाम जैसे हालात से जूझ रहे हैं।
शहर के पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर जंगलिया चौक होते हुए अंबेडकर चौक तक, घोष चौक से लेकर पुरानी चौक होते हुए मोनिया चौक तक हर तरफ जाम लगा हुआ है। जाम की ऐसी स्थिति है कि ट्रैफिक जवानों को पसीना छूट जा रहा है।
एसपी आनंद कुमार का कहना है कि जाम से निजात पाने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाती है। और जहां जहां जाम की स्थिति होती है वहां पर क्यूआरटी पुलिस टीम को भेजा जाता है। पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जाम से निपटने के आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।