गोपालगंज

गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक मिथलेश तिवारी को गोली मार देने की मिली धमकी

गोपालगंज के बैकुंठपुर विधायक सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष को गोली मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद विधायक ने सूबे के डीजीपी डीएम और एसपी को जानकारी दी है।

विधायक मिथलेश तिवारी ने बताया कि बीते 10 मई को सिधवलिया थाना के सुपौली कुंड गांव में भाजपा पंचायत अध्यक्ष के घर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान कुछ अराजकतत्वों द्वारा राजद के नारे लगाने के साथ ही मुबई से आये गायक कलाकार चंदन मिश्र के साथ मारपीट भी की गई थी। इस पूरे प्रकरण में एसपी ने जांच कराने के बाद मामलें में पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरखनाथ यादव सहित छह लोगों को नामजद किया गया था। लेकिन उन्हें नामजद करने के बाद पुलिस ने अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं की। इस मामलें में पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मेरे द्वारा पूरे मामलें की जांच कराई गई थी। जिसको लेकर उन लोगों द्वारा मुझे निशाना बनाया जा रहे है।

विधायक मिथलेश तिवारी ने बताया कि उनके मोबाइल नंबर 9431035735 पर 04:07 मिनट पर 651376251 इस नंबर से पहला कॉल आया पुनः 04:08 मिनट पर 881690475452 दुबारा  इस नंबर से 04:09 मिनट पर 882997173765 पुनः कटते ही 04:09 881628387319 अंतिम बार इस नम्बर से कॉल आया। कॉल करने वालों ने मुझे गोली मारने की धमकी दी। तथा भद्दी भद्दी गलियां भी दी है। जिसके बाद विधायक ने कॉल रजिस्टर का स्क्रीनशॉट लेकर डीजीपी गुप्तेशवर पाण्डेय डीएम अनिमेष पराशर और एसपी रशीद जमां के व्हाटसप नम्बर पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!