गोपालगंज: प्राथमिक विद्यालय पर रास्ता नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने किया भोरे-मिश्रौली सड़क किय जाम, जमकर किया हंगामा
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नहर टोला इमलिया तक तक सड़क नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने भोरे – मिश्रौली मुख्य सड़क को इमलिया गांव के समीप जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान स्कूल जा रहे हैं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी ग्रामीणों ने रोक दिया। जिससे विद्यालय में शिक्षण कार्य घंटों बाधित रहा। वहीं भोरे – मिश्रौली मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसमें स्कूल बस सहित सवारी गाड़ियां भी थी। आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि प्राथमिक विद्यालय नहर टोला इमलिया तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। हल्की हुई बारिश के बीच सड़क कीचड़ युक्त हो गया है। जिससे आने-जाने में बच्चों को काफी कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क निजी जमीन में चलता है। यही कारण है कि अब तक पक्की कारण नहीं हो पाया है। घंटो जाम होने के बाद भी स्थानीय बीडीओ व सीओ वहां नहीं पहुंचे तो पंचायत के बीडीसी और सरपंच के द्वारा हस्तक्षेप कर लोगों को समझा बूझकर शांत किया गया। और सड़क जाम हटवाया गया। जमीन मालिक कृष्ण यादव ने बताया कि मुख्य सड़क से स्कूल तक जाने के लिए लगभग ढाई सौ मीटर लंबी जमीन है। जिसमें 5 फीट का रास्ता दिया गया है। आम ग्रामीणों व बच्चों के लिए रास्ता कभी बंद नहीं है। ग्रामीणों की मांग है कि सड़क और चौड़ी किया जाए। इस जमीन में पांच भाई हिस्सेदार हैं। सभी भाई एक सहमति बना लिए हैं। ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि वे लोग जमीन का उचित मुआवजा लगभग डेढ़ करोड़ रुपया देकर सड़क का निर्माण कराए। उन्होंने कहा कि गांव में कुछ उत्पाती युवक हैं। जिन्होंने सड़क जाम कर हंगामा का रूप दिया है। उन सब के विरुद्ध थाने में प्राथमिक की दर्ज कराएंगे।