शिवहर में बिजली विभाग की लापरवाही से लाखों रुपये की सम्पति जलकर हुआ खाक
शिवहर: शुक्रवार को शिवहर जीरोमाइल चोक लक्ष्मीपुर के पास बिजली की शार्ट सर्किट से लगभग लाखो रुपये का इलेक्ट्रॉनिक का समान मिनटों में जलकर खत्म हो गया. सभी घर का टीवी,फ्रिज,पंखा,बल्ब लाखो का सम्पति जलकर खत्म होगा है वही लक्ष्मीपुर ग्रामीणों का कहना है कि अगले 24 घण्टे से बिजली विभाग के सभी अधिकारियों जैसे जेई नटवर लाल,एसडीओ लल्लू प्रसाद को सूचना दिया जा रहा था कि शॉट शर्किट बराबर हो रहा है उसके बाबजूद भी बिजली विभाग कोई ठोस कदम नही उठाया जिससे आज शॉट शर्किट लगा. लेकिन बिजली विभाग इस ओर ध्यान तक नही दिया जब आज पुनः बिजली की शॉट सर्किट से लाखों का सम्पति जलकर राख हुआ और शिवहर जीरोमाइल चोक स्थित एसबीआई बैंक का A/C भी जलकर राख हो गयी तब मोके पर पहुची अग्निशामक की गाड़ी वही ग्रामीणों में आक्रोश है कि बिजली विभाग क्यों नही किसी आम जनता की आवाज सुन रहे है अगर किसी का आवाज सुने होते तो आज लाखो की समाप्ति बर्बाद नही होता.