गोपालगंज के मीरगंज में चोरो ने आरा मशीन से उड़ाया लाखो की लकड़ी
गोपालगंज जिले के मीरगंज में आये दिन चोरी का आतंक बढ़ता जा रहा है . चोरो ने घर में चोरी करते -करते अब उन्होंने एक आरा मशीन को भी अपना शिकार बनाया है . अज्ञात चोरो ने गुरुवार को बीती रात को एक आरा मशीन से लाखो की कीमत वाली लकड़ी को चोरी कर लिया है .
घटना के बारे में पता चला है की मीरगंज थाना क्षेत्र के जयप्रकाश चौक के पास स्थित राजा राम गुप्ता की आरा मशीन की पुरानी दुकान से दो बड़े और पुराने सखुआ के पेड़ का लकड़ी को चोरो ने गुरुवार की देर रात को चोरी कर लिया है . चोरी की गयी लकड़ी की कीमत करीब लाखो में आंकी जा रही है।
पीड़ित आरा मशीन मालिक बिनोद गुप्ता ने बताया की रोज की तरह वो अपने आरामशीन को बंद कर अपने घर चले गये थे . दूकान में दो पुराने सखुआ के पेड़ रखा हुआ था . जिसकी कीमत करीब दो लाख के आसपास होगी . देर रात मौके का फायदा उठाकर चोर उसे चोरी कर ले गये . उन्होंने कहा की जब शहर के बीचोबीच स्थित दूकान से चोर यदि बड़ी बड़ी लकड़ी को चुरा सकते है तो ये चोर किसी भी चोरी को अंजाम दे सकते है .
पुलिस ने दूकान मालिक के फर्द्ब्यान पर अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है . पुलिस चोरी के हो रहे इन वारदातों से जल्द ही पर्दा उठाने के प्रयास में है .