गोपालगंज

गोपालगंज में 17 दिन पूर्व चोरी हुई ट्रक नहीं हुई बरामद, आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर किया प्रदर्शन

गोपालगंज जिला के भोरे थाना में सतरह दिनों पूर्व चोरी गई ट्रक पुलिस द्वारा बरामद नहीं कर पाने के बाद लोगो का गुस्सा सड़क पर उतर गया। उग्र लोगो ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। लगभग आठ घंटा सड़क जाम रखने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारीयों द्वारा बरामदगी के लिए टेक्निकल सेल के गठन करने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हो सका।

बता दें कि 16 सितम्बर को भोरे बाजार में व्यवसाई के दरवाजे पर खड़ी ट्रक रात में चोरो द्वारा चोरी कर ली गई थी। 17 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामलें में कुछ नहीं कर पाई थी। जिसको लेकर बुधवार को व्यवसाई एक बार फिर आक्रोशित हो उठे और सुबह भोरे बाजार के चारमुहानी पर ट्रक लगा कर जाम कर दिया तथा भोरे पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पांच थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा।

गौरतलब है कि भोरे बाजार के विरेन्द्र जयसवाल के दरवाजे पर उनके भांजे यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के रामपुर खास  गांव के राहुल जायसवाल का ट्रक माल खाली कर विश्वकर्मा पूजा के दिन भोरे में अपने मामा के दरवाजे पर आया था। शाम हो जाने के कारण गाड़ी का चालक ट्रक को मालिक के मामा भोरे निवासी विरेंदर जयसवाल के विजयीपुर रोड़ में स्थित आवास के सामने खड़ा कर अपने घर चला गया था। इसी दौरान रात में ही चोरों ने ट्रक चोरी कर ली थी। ट्रक चोरी होने की घटना की जानकारी होने पर लोगों को आक्रोश भड़क गया था और उस दिन भी लोगो ने सड़क जाम कर आंदोलन किया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा एक सप्ताह में बरामद कर लेने काआश्वासन दिया गया था।

लगभग 8 घंटे तक सड़क जाम होने के कारण हर रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी थी। ग्रामीणों ने ट्रक बरामदगी के लिए पुलिस को तीन दिनों का अल्टीमेटम ख़त्म हो चूका था। टेक्निकल सेल के गठित टीम ट्रक की शीघ्र बरामदगी के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त किया गया। बताया जाता है कि इस प्रदर्शन में अन्य जगहों के ट्रक मालिक भी अपना ट्रक लेकर शामिल हो गये थे। जिससे भोरे की स्थिति पूरी तरह चरमरा गयी। स्थिति यह हो गयी कि पैदल छोड़ कर साइकिल से चलना भी मुश्किल हो गया था। मीरगंज-पगरा और कटेया मुख्य मार्ग को लोगो ने सुबह छह बजे जाम कर दिया। जिसकें चलते भिंगारी मिश्रौली पथ, मुख्य मार्ग उत्तर प्रदेश के देवरिया भागी पट्टी समउर जाने वाले सभी वाहन जाम में फंसे रहे। सभी सड़को पर गाडियों की लम्बी कतार लगी रही।

मौके पर अंचलाधिकारी बीडीओ के साथ भोरे थाना पुलिस मौजूद थी, फिर हालात बिगड़ते देख विजयीपुर, कटेया, फुलवरिया और श्रीपुर थाने की पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। मौके पर पंहुचे पदाधिकारी लगातार वरीय पदाधिकारियों से बात कर रही थी। फिर टेक्निकल सेल की गठन कर जब व्हाट्सप पर उग्र लोगो को दिखाया गया तब जाकर उग्र लोग शांत हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!