गोपालगंज के शिक्षक सहित आधा दर्जन के विरुद्ध जानलेवा हमला को लेकर प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों द्वारा गांव के शबनम खातून और उनकी बहू हुस्नआरा को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। मामले में घायल दोनों महिलाओं का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर घायल शबनम खातून के आवेदन पर त्रिलोकपुर गांव निवासी शिक्षक नंदकिशोर सिंह, उनके भाई अवध किशोर सिंह, प्रेम किशोर सिंह, कमल सिंह सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध चाकू से मारकर जख्मी करने और रास्ते के नाम पर तीन लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी थाने में दर्ज कराया गया है।
वहीं दूसरे पक्ष के इद्रीश मियां के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध उनकी जमीन कब्जा करने और बचाव करने आए शिक्षक के परिवार के लोगों को गलत केस में फंसाने को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है।
दोनों पक्षों के आवेदनों के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।