गोपालगंज

गोपालगंज: बेखौफ अपराधी हथियार के साथ डॉक्टर के चेम्बर में घुसे, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

गोपालगंज में अपराधियो का खौफ इस कदर बढ गया है की वे अब दिनदहाड़े व्यवसायियो को, चिकित्सको को और ठेकेदारों को धमकाने लगे है। अभी तक आपने अपराधियो के द्वारा धमकी देने का ऑडियो सुना था। अब आप दो बेख़ौफ़ अपराधियो का वह विडियो देखिये की कैसे वे हथियार के बल पर किसी डॉ को गोली मारने की धमकी दे रहे है। उनसे रंगदारी के तौर पर एक दो लाख नहीं बल्कि 20 लाख रूपये रंगदारी मांग रहे है।

ये तस्वीर गोपालगंज की है। गोपालगंज के विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया बाजार के एक चिकित्सक को कैसे दो अपराधियो ने पहले इलाज कराने के लिए उनके चैम्बर में घुसते है। उनके सामने अपना बैग खोलते है। फिर उसके बाद जो हुआ ज़रा आप भी देखिये :-

दो अपराधियो के हाथ में देशी कार्बाइन है। अपराधी जिस बैग में से देशी कार्बाइन निकाल रहे थे। उस बैग में सिर्फ कारतूस भरा हुआ था। दोनों अपराधियो ने जिस चिकित्सक को धमकी दिया है उस डॉ का नाम रामेश्वर प्रसाद है। वे सिपाया में निजी क्लिनिक चलाते है।

इस वारदात से महज कुछ मिनट बाद ही इन्ही अपराधियो ने डॉ रामेश्वर प्रसाद के क्लिनिक के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी और फायरिंग के बाद वे आराम से हथियार लहराते हुए निकल गए थे। तब अपराधियो ने डॉ से 20 लाख की रंगदारी की मांग की। फायरिंग की घटना के दौरान डॉ ने किसी तरह भाग कर और क्लिनिक में छुपकर अपनी जान बचाई थी। आप भी ज़रा ध्यान से देखिये की कैसे ये दो अपराधी पहले हथियार निकाल कर डॉ को धमकाते है। डॉ अपने कुर्सी से खड़े हो जाते है। डरे सहमे डॉ हाथ जोड़ते है, अपराधियो से मिन्नतें करते है, गिडगिडाते है, और अपराधियो से जान की भीख मांगते है। अपराधियो को रंगदारी देने की बात स्वीकार करते है। तब जाकर अपराधियो बाहर निकलते है और अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग जाते है।

डॉ रामेश्वर प्रसाद के मुताबिक उनसे 20 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गयी थी। उन्हें रंगदारी देने की बात स्वीकार की थी। तब जाकर अपराधियो ने उनकी जान नहीं ली और उनका कालर पकड़कर धमकाते हुए चले गए। इस घटना के बाद से ही इस इलाके में दहशत है। लोग शाम होते ही घरो में घुस जा रहे है। स्थानीय लोगो ने घटना के बाद ही सडक पर उतर कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था और अपराधियो को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

बहरहाल विशम्भरपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक चार संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!