गोपालगंज: सिंचाई के लिए बिजली का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से किसान की मौत
गोपालगंज विजयीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव में शनिवार को खेत की सिंचाई के लिए बिजली का तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवा किसान की मौत हो गयी। मृतक किसान उसी गांव का लालपत यादव था।
बताया जा रहा है कि वह अपने घर से गांव के समीप स्थित एक खेत में मोटर चलाने के लिए गया था। मोटर चलाने के लिए वह बिजली पोल के मीटर से तार जोड़ रहा था। अचानक तार में करंट प्रवाहित हो गया। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पत्नी व बच्चे आदि दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक ही घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसके पिता की मौत भी एक वर्ष पूर्व भोरे में सड़क हादसे में हो गयी थी। मृतक के दो बेटे व एक बेटी है। एक बेटा 10 व दूसरा आठ वर्ष का है ,जबकि बेटी की उम्र करीब छह वर्ष है। किसान की मौत से उसके पूरे परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।