गोपालगंज के मोहम्मदपुर में आग का कहर, सब कुछ जल कर हुवा खाक
गोपालगंज जिला के मोहम्मदपुर थाना के रामपुरवा बनिया टोला में देर रात्रि अचानक आग लग जाने से तीन आवासीय घर जल कर राख हो गए. आग लगी में कपड़ा बर्तन के साथ एक बछड़ा, छः बकरियां भी जली. साथ नही साथ गृह स्वामी भी आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलश गये. झुलसे गृह स्वामी सुदामा साह का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है की जिला के मोहम्मदपुर थाना के रामपुरवा बनिया टोला में बीती देर रात सुदामा साह अपने पुरे परिवार के साथ अपने झोपडी में सोए हुए थे. तभी किसी कारण वश उनके झोपडी में अचानक आग लग गयी. अचानक आग लगने से पुरे परिवार में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सभी लोग अपने आप को बचने के लिए इधर उधर भागने लगे. आग की लपते इतनी तेज़ थी की सुदामा साह के पड़ोसी राजेश साह की झोपडी भी आग की चपेट में आ गयी. फिर क्या था, देखते ही देखते दोनों लोगो का घर जल कर खाक हो गया और उनकी नजरो के सामने उनकी सभी संपत्ति जल कर राख हो गया और वो कुछ न कर सके.