गोपालगंज के कटेया में दहेज के लिए बहू की हत्या, साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जलाया
गोपालगंज के कटेया थाने के मिश्रौली गांव में दहेज के लिए बहू की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की नीयत से शव को जला दिया गया। मामले में विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कटेया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले तुर्कपट्टी थाने के शंकरपुर गांव के नगीना प्रसाद की पुत्री केवली देवी की शादी कटेया थाने के अहिरौली टोला मिश्रौली निवासी गुल्ली प्रसाद के पुत्र रामनिवास प्रसाद के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले व उसका पति विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार की रात उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को भी जला दिया गया। आसपास के लोगों ने विवाहिता के मायके वालों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर विवाहिता के पिता उसके ससुराल पहुंचे तो ससुराल के सभी लोग फरार थे। मामले में मृतका केवली देवी के पिता नगीना प्रसाद के बयान पर थाने में पति राम निवास प्रसाद व देवर रामस्वरूप प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद रामनिवास प्रसाद व रामस्वरूप प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
.