गोपालगंज में शॉट सर्किट से लगी आग, 2.60 लाख नगद के साथ पांच लाख की संपति जलकर राख
गोपालगंज के कुचायकोट में गुरुवार की दोपहर एक कबाड़ी दुकान में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे उसमे रखी नगद के साथ 5 लाख की संपति जलकर राख हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आग बुझाने के लिए अगल-बगल के दुकानदारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है की कुचायकोट बाजार में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मनोज कुमार सोनी के कबाड़ी का दुकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में व्यवसाई व्यवसाई का 2,60,000 नगदी जलकर राख हो गई। व्यवसाई ने बताया की नगदी सहित करीब 5,00,000 की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। ग्रामीणों एवं बाजार वासियों व अग्निशामक के दलों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
.