गोपालगंज: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के सेमरियां गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर फुलवरिया थाना क्षेत्र के दूबे बतरहा गांव निवासी जेवरी पंवरिया का सबसे छोटा 35 वर्षीय बेटा शहीद मियां था। वह पंचदेवरी प्रखंड के सिधरियां सेख टोली गांव में अपने ससुराल में रहता था। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को शहीद मजदूरी करने के लिए बईसियां के तरफ गया हुआ था। वापस लौटने के क्रम में देर शाम सेमरियां गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आसपास के लोगों के द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन उसे लेकर सिधरियां गांव पहुंचे, जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर मौत के बाद उसकी पत्नी नेमतारा खातून, सास लैला खातून, ससुर उस्मान मियां, पुत्र सहाबु मियां, हिसाबु मियां, बेटी सानिया खातून और हसबुन खातून का रो रो कर बुरा हाल है। मृत युवक की पत्नी नेम तारा खातून के बयान पर कटेया थाने में अज्ञात वाहन व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।