गोपालगंज में एक बार फिर बाढ़ के पानी में डूबने से 25 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर पंचायत के ब्रहमपुरवा गांव के 25 वर्षीय राजन महतो की बाढ के पानी मे डूबने से मौत हो गयी है. घटना की सुचना मिलते ही सिधवलिया थाना मौके पर पहुँच ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है की जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव के ब्रहमपुरवा गांव निवासी 25 वर्षीय राजन महतो अपने मवेशीयों के लिए चारा काटने के लिये अपने खेतो मे जा रहे थे. इसी क्रम में राजन महतो का अचानक पैर फीसल गया और वह अपना संतुलन खो बैठे जिससे वह सीधा नदी के पानी मे जा गिरे और उनकी मौत हो गई. गांव के ही बच्चे जब नदी किनारे मछली मार रहे थे तभी अचानक एक बच्चे की नज़र नदी में तैरते हुए एक शव पर पड़ी. शव को देख मौके पर मौजूद बच्चो ने चिल्लाना शुरू कर दिया. बच्चो का शोर शराबा सुन ग्रामीण नदी किनारे ईखट्टा हुए और शव को नदी से बाहर निकला गया. शव नदी से निकालते ही सभी ग्रामीण सन्न रह गए. शव किसी और की नही गांव के ही राजन महतो की थी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजन के परिजन को दिया साथ ही साथ इसकी सुचना सिधवलिया पुलिस को भी दिया गया. आप को बता दे की गोपालगंज जिले मे अभी भी बाढ का पानी पोखर या नदीयो मे भरा हुआ है और कभी कभी इस बाढ के पानी में डूबने से लोगो की मौत हो जाती है.