गोपालगंज: शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो युवको को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास रविवार के अहले सुबह बाइक सवार दो लोगों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार दोनों मौके पर ही गिर कर जख्मी हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बड़की बगही गांव निवासी कमरुद्दीन खान के बेटा अपरोच खान के रूप में की गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अपरोच खान गांव के ही एक मित्र मुमताज अली के बेटा हसन इमाम के साथ बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने भोरे गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच जैसे ही वह फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरवां कला गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार धक्का मार दी। धक्का लगते ही अप्रोच समेत हसन इमाम बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए फुलवरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अपरोच खान की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचते ही अपरोच ने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।