गोपालगंज के कुचायकोट में बच्चे की विवाद को सुलझाने गए युवक को फौजी ने मारा चाक़ू
गोपालगंज में चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है. घटना कुचायकोट के रामपुर-खरेया गाँव की है. 28 वर्षीय पीड़ित युवक का नाम सुनील कुमार चौरसिया है. वह रामपुर-खरेया के रहने वाले बैजनाथ भगत का पुत्र है.
पीड़ित युवक के मुताबिक दो सप्ताह पूर्व बच्चो के खेल खेल में विवाद हुआ था. जिसके बाद उसके बेटे की पिटाई की गयी थी. इसी पिटाई की जानकारी लेने के लिए जैसे हो अरोपियो के घर पंहुचा. वहा विवाद होते ही पड़ोसिओ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी और विरोध करने पर उसके ऊपर चाकुओ से कई जगह हमला किया गया. बाद में गंभीर रूप से जख्मी युवक को ग्रामीणों और घर वालो की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित के मुताबिक चाकू मारने वालो में गाँव के ही एक फौजी और उसके परिजन शामिल है. इस मामले में रामपुर-खरेया के करीब आधा दर्जन लोगो को नामजद किया गया है. कुचायकोट पुलिस ने पीड़ित का फर्द बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.