गोपालगंज में आए बाढ़ में अलग-अलग जगहों पर डूबने से तीन लोगों की हुई मौत
गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड के खजुरिया फतेहपुर का 12 वर्षीय राहुल कुमार गाँव में आए बाढ़ को देखने गया था. उसी दौरान मछली को पकड़ने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. मौजूद लोगों ने बड़ी मुस्किल से काफ़ी देर मेहनत करने के बाद पानी से निकाल कर परिजनों के साथ बरौली प्राथमिकी स्वास्थ केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
दूसरी तरफ़ जिला के सिधवलिया थाना क्षेत्र के कुंड सुपौली गांव में नथुनी यादव की 75 वर्षीय वृद्ध पत्नी शिवकुमारी देवी की भी मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद किया जा सका. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु गोपालगंज भेजा दिया गया.
वहीं सिधवलिया थाना के ही क्षेत्र के कुंड सुपौली गाँव निवासी नथुनी यादव की 32 वर्षीय पत्नी सुकुआरी देवी शौच के लिए जा रही थी कि रास्ते में ज़्यादा पानी होने के वज़ह से पैर फिसलने से डूब गई. जब घर वालो ख़बर मिली कि सुकुवारी देवी की पानी में गिर गयी है तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया जिसके करीबन 2 घंटे बाद सुकुआरी देवी का शव बरामद किया गया.