गोपालगंज न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुवा आयोजन
शनिवार को गोपालगंज न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन किया गया । इस लोक अदालत के लिए बनाए गए नौ पीठ के माध्यम से लंबित हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों निष्पादन किया।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश जफर इमाम मलिक ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारभ किया। व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वादों के अलावा मनरेगा वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, उत्पाद विभाग के वाद, श्रम वाद, बिजली विभाग के वाद, विद्युत से संबंधित वाद आदि के निबटारे किया गया। बैंकों ने आपसी समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन निर्देश किया। पांच हजार वादों का निष्पादन किया गया।