गोपालगंज के मोहम्मदपुर पुलिस ने ट्रक समेत 179 कार्टून शराब किया जब्त
गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मोहम्मदपुर पुलिस ने हरियाणा से चंपारण जा रहे ट्रक का पीछा कर उसपर ले जाया जा रहा 179 कार्टून अग्रेंजी शराब जब्त कर लिया. पुलिस ने अपनी कार्यवाई मे गुड़गांव के ट्रक चालक सुदेश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए पूछताछ की जा रही है.
मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गुप्त सूत्रों जानकारी मिली थी जिसके आधार पर आज की कारवाई की गयी है. उन्होंने बताया की जानकारी के आधार पर उन्होंने ट्रक की निशानदेही कर ली थी. ट्रक को देख जब रुकने का इशारा किया गया तब ट्रक चालक ट्रक को तेज़ी से भागने लगा. जिसके बाद ट्रक का पीछा करते हुए ट्रक को पकड़ा गया. जब ट्रक की तलाशी ली गयी तब ट्रक से 179 कॉटन हरयाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. ट्रक समेत शराब को जब्त कर लिया गया साथ ही साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान ट्रक चालक सुरेश ने बताया की शराब की खेप वह हरियाणा से ला रहा था और चंपारण पहुचना था. शराब तस्करी के अधिक जानकारी के लिए पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.