गोपालगंज के बैकुंठपुर मे सात निश्चय योजना में धांधली के विरुद्ध ग्रामीणों ने लगाई जांच की गुहार
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के हमीदपुर मे पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हो रहे इट्टीकरण के कार्यों में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप कार्य नहीं करने होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी समेत उप विकास आयुक्त गोपलगंज, अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बैकुंठपुर से शिकायत किया है।
किये गए शिकायत में कहा गया है कि हमीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में रघुवर प्रसाद के घर से भगवान राय के बथान तक ईट्टीकरण का कार्य शुरू कराया गया है। जिसमें प्रयोग होने वाला ईंट सरकार द्वारा निर्धारित किये गए मापदंड से कोसों दूर है। वहीं सरकार के सात निश्चय जैसे मत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतारने के सपनों के साथ धोखाधरी की जा रही है। जिससे पंचायत वासी ठगी महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी सरकारी योजनाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मियों के मिली भगत से भारी जोड़ से धांधली की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा लोगों के सुविधा में होने वाले पैसों का लूट बहुत ही लुट खसोट कर बंदर बांट कर लिया जा रहा है। जिससे पंचायत की आम जनता शोषण के शिकार होती जा रही है।