गोपालगंज में बेटी की सगाई के लिए बैंक में रखे थे पैसे, साइबर अपराधियों ने किया हाथ साफ़
गोपालगंज में साइबर अपराधियो का आतंक एक बार फिर देखने को मिल रहा है. यहाँ बेख़ौफ़ साइबर अपराधियो ने रिटायर्ड सेना के जवान के खाते से महज एक 10 दिनों में 13 लाख रूपये की निकासी कर ली. जबकि रिटायर्ड सेना के जवान ने अपनी पेंशन की रकम अपनी बेटी की सगाई के लिए बैंक में रखे थे. घटना नगर थाना के पोस्टऑफिस चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम की है.
सीमा देवी इन दिनों अपनी बेटी की सगाई के लिए परेशान है. परेशानी की वजह है की सीमा देवी के जिस बैंक खाते में लाखो रूपये जमा थे. उसे साइबर अपराधियो ने सगाई से ऐन वक़्त पहले उड़ा लिया है. सीमा देवी के पति का नाम नरेन्द्र पाण्डेय है. वे रिटायर्ड सेना के जवान है.
सीमा देवी गोपालगंज नगर थाना के हजियापुर वार्ड नम्बर 10 में रहती है. उनका अपने पति नरेन्द्र पाण्डेय के साथ सीवान के आंदर एसबीआई शाखा में संयुक्त खाता है. सीमा देवी के मुताबिक वे बीते 19 मार्च को नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गयी.
वहा एटीएम से पैसे नहीं निकले. जिसके बाद पास में खड़े युवक ने उन्हें दोबारा पैसे निकालने की सलाह दी. इसी दौरान युवक ने मौका देखकर सीमा देवी से उनका एटीएम बदल लिया. बाद में इसी एटीएम के जरिये सीमा देवी और उनके पति नरेन्द्र पाण्डेय के खाते से 19 मार्च से लेकर 31 मार्च के बीच खाते में जमा 12 लाख 40 हजार रूपये कई बार करके निकाल लिए. साथ बाकि बचे पैसे से ऑनलाइन खरीदारी की गयी.
पीड़ित सीमा देवी ने इस पुरे मामले की लिखित शिकायत नगर थाना में दी. जिसके बाद नगर थाना में केस दर्ज मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
हलाकि सीमा देवी के जिस खाते से पैसे की निकासी और दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर हुआ है. वह खाता सीवान के गुठनी निवासी दुर्गेश चौहान का है. जिसके खाते में लाखो रूपये ट्रान्सफर हुए है.
सीमा देवी अपने पैसे की बरामदगी के लिए रोज नगर थाना से लेकर आला पदाधिकारियो के चक्कर काट रही है. लेकिन अभी तक नगर थाना पुलिस के द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं की गयी है.
इस मामले में गोपालगंज डीएसपी विभाष कुमार ने कहा की पुलिस के द्वारा बैंक खाता और मोबाइल नम्बर ट्रेस हुआ है. जिसके सर्विलांस के आधार मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरा मामला सुलझा लिया जायेगा.