गोपालगंज में इलाज कराने पहुंचे मदरसे के एक मौलाना को स्वास्थ्य प्रभारी ने पीटा, प्रदर्शन
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए बरगछिया गांव के मदरसे के एक मौलाना को अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी और अन्य कर्मियों द्वारा लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के समीपवर्ती बरगछिया गांव के मदरसे का एक मौलाना को बच्चों के साथ खेलने के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में पहुंच गया। इस दौरान ड्यूटी में लगे कुछ कर्मियों द्वारा मलहम पट्टी और इंजेक्शन के लगाने के नाम पर बीस रूपए की मांग की गई। जिसके बाद मौलवी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर ओपी लाल के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे हुए थे। कर्मियों की शिकायत करने के दौरान मौलाना की स्वास्थ्य प्रभारी से कहासुनी होने लगी। जिसके बाद स्वास्थ्य प्रभारी द्वारा अपने कुछ कर्मियों के सहयोग से लाठी डंडा मंगवा कर मौलाना की जमकर पिटाई कर दी गई। जिसके बाद मौलाना की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी गुरुदेव प्रसाद, संजय कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। मामले में जख्मी बरगछिया गांव के मदरसे का पूर्णिया जिले का आफताब आलम बताया जा रहा है। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना के बाद आनन फानन में स्वास्थ्य प्रभारी डॉ ओपी लाल द्वारा अस्पताल में सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तुरंत कमान भी काट दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
.
.