गोपालगंज में कार ने ठेला को मारा टक्कर, ग्रामीणों ने कार जब्त कर चालक का किया पिटाई
गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर प्रखंड के पकरी मोड़ के समीप उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया जब आइस्क्रीम बेचने जा रहे एक व्यक्ति को स्विफ्ट डिजायर कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की आईसक्रीम ठेला का परखच्चे उड़ गए। घायल व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कार समेत कार में सवार चार लोगों को बंधक बना लिया।
घटना के बारे में बताया जाता है की बैकुंठपुर प्रखंड के राजापट्टी कोठी निवासी बुनीलाल साह के 30 वर्षीय पुत्र राजकिशोर कुमार साह रोज़ की तरह आज भी अपने आईसक्रीम का ठेला लेकर दिघवा दुबौली के लिए जा रहा था। इसी क्रम में जब वह अपना ठेला लेकर पकरी मोड़ के समीप पहुंचा तभी अचानक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने ठेले को पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की आईसक्रीम ठेला का परखच्चे उड़ गए। दुर्घंता में राजकिशोर बुरी तरह घायल हो गए। घायल अवस्था में युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित ग्रामीणों ने कार समेत कार में सवार चार लोगों को बंधक बना लिया। साथ ही साथ पुलिस एवं प्रशासन के किसी भी अधिकारी के घटना स्थल पर नहीं पहुचने से ग्रामीण काफी आक्रोशित है। खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर कोई भी पदाधिकारि नहीं पहुंचा था।