गोपालगंज

गोपालगंज के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो से कुल 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किया अपना नामांकन

गोपालगंज जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए चल रही नामांकन के सातवे दिन सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन दाखिला का अंतिम दिन है। गुरुवार को नामांकन के दौरान जिला समाहरणालय और हथुआ अनुमंडल कार्यालय परिसर में विशेष चौकसी बरती गई। जिले के छह विधानसभा सीटों के लिए चल रहे नामांकन के लिए सुबह से ही अलग-अलग दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों के दाखिला का सिलसिला शुरू हो गया था। इस बीच नामांकन स्थल पर गहमा-गहमी का माहौल दिखा।

नामांकन दाखिल करने वालों में गोपालगंज विधानसभा सीट से जनसंघर्ष दल के अब्दुल सलाम, निर्दलीय शंभू सिंह, निर्दलीय ललन प्रसाद बीन, निर्दलीय वकार अहमद,  जनसंभावना पार्टी के कमलेश प्रसाद, जन अधिकार पार्टी के मिथिलेश कुमार गुप्ता, भारतीय इंसान पार्टी के मोहम्मद हदायतुल्लाह, एनसीपी के सिकंदर आजम तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रमोद कुमार शामिल रहे। इसी प्रकार बैकुंठपुर विधानसभा सीट से एनसीपी की वंदना देवी, निर्दलीय रंजीत सिंह, निर्दलीय मनोज कुमार रंजन, निर्दलीय राजेंद्र प्रसाद व निर्दलीय उत्तम कुमार चौहान ने नामांकन दाखिल किया। कुचायकोट विधानसभा सीट से गुरुवार को रालोसपा की सुनीता देवी, आजद समाज पार्टी के सदमान अली, निर्दलीय अजीत चौबे तथा निर्दलीय सुनील कुमार जायसवाल ने नामांकन पत्र भरा। बरौली विधानसभा सीट से निर्दलीय मोहम्मद शमसाद, निर्दलीय मुकेश राय, निर्दलीय चितलाल प्रसाद, जन अधिकार पार्टी के विजय प्रताप सिंह, मानवता इंसान पार्टी के वसीम अकरम, निर्दलीय सत्येंद्र पटेल, एनसीपी के सचिन कुमार सिंह, निर्दलीय रमेश कुमार गुप्ता, निर्दलीय जयनाथ प्रसाद यादव, बसपा से शाह आलम तथा निर्दलीय अनिल कुमार ने नामांकन पत्र भरा। हथुआ विधानसभा सीट से गुरुवार को जनता पार्टी के काशीनाथ सिंह, निर्दलीय डॉ. शशिभूषण राय तथा जनजागरण मोर्चा के इंद्रजीत गुप्त ज्योतिषकार ने नामांकन पत्र भरा। भोरे विस क्षेत्र नामांकन दाखिल करने वालों में प्लुरल्स पार्टी के विशाल कुमार भारती तथा बहुजन मुक्ति पार्टी के जितेंद्र कुमार गुप्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!