गोपालगंज: शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी किराना दूकान में आग, संपत्ति जलकर हुई राख
गोपालगंज के सिधवलिया थाने के बुचेयाँ इनामी टोला गांव स्थित एक किराना दुकान में रविवार की आधी रात बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी अगलगी में किराना समान सहित हजारो की सम्पति राख हो गयी। अगलगी की खबर सुन ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने के बुचेयाँ इनामी टोला निवासी रामनाथ रावत अपने गांव में ही किराना दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं । रविवार की रात्रि 8 बजे वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। आधी रात को दुकान में बिजली के शार्ट शर्किट से आग लग गयी। देखते देखते दुकान में रखी समान धुंधु कर जलने लगी। आग देख ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया। इस अगलगी में किराना समान, दाल चावल सहित हजारो की सम्पति राख हो गयी।