गोपालगंज

गोपालगंज: प्रदर्शनकारियो ने कैंडल जलाकर शाहीनबाग़ में धरने में शामिल 4 माह के बच्चे को किया याद

गोपालगंज में भी सीएए और एनआरसी के विरोध में जहा बीते 9 जनवरी से बेमियादी धरना का आयोजन किया जा रहा है। वही आज मंगलवार को इस धरना का 27वां दिन है। इस धरना में महिलाये, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी वर्ग के लोग शामिल है। जबकि कल सोमवार की देर शाम धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियो ने कैंडल जलाकर शाहीन बाग़ में धरने में शामिल 4 माह की बच्चे को याद किया। यहाँ सैकड़ो की संख्या में युवाओ ने शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना स्थल पर कैंडल जलाया और बच्चे को याद किया। इस धरना का आयोजन इन्साफ मंच के बैनर तले किया जा रहा है। जिसमे सीएए और एनआरसी के विरोध किया जा रहा है।

धरना में प्रदर्शन कर रहे इंसाफ मंच के संयोजक अजातशत्रु ने बताया की धरना के केंद्र में दिल्ली का शाहीन बाग है। जहा कड़ाके की ठंढ के बावजूद हजारो लोग महिलाये सडको पर है और धरना दे रही है। संवेदनशील सरकार को आम लोगो के हितों का ख्याल रखना चाहिए। यहाँ भी लोग धरना दे रहे है। बीते 9 जनवरी से सीएए कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है। आज देश में अलग माहौल हो गया है। जबतक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती है। तबतक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस धरना में परवेज आलम, एहसान अहमद, सदमान, अनस सलाम सहित सैकड़ो लोग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!