गोपालगंज इन्टर वित्तरहित करमचारियों की सेवा शर्त पुस्तिका सुनिसचित करे शिक्षा पदाधिकारी
जिला के विन्त्रहित इन्टर महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेन्त्रर करमचारियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रांगन में प्रो० प्रदुमन कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में निदेशक शैक्षाविक के विज्ञप्ति संख्या पि० आर० 58/2018 के अनुपालन से संभंधित एक मीटिंग हुई जिसमे राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन जिला पदाधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नही किया गया इसी पर चर्चा करते हुए मीटिंग में सर्व सहमती से निर्णय लिया गया की उक्त विषय से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कार्यवाही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अब तक नही करे जाने से शिक्षक एवं शिक्षकेन्त्रर करमचारियों के हितो की अवहेलना हो रही है।
आप को बता दें की राज्य के सभी जिला में जिया अधिकारी एवं शिक्षा पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया था की अपने-अपने जिले में बिहार विद्यालय परिक्षासमिति से शिक्षकेन्त्रर करमचारियों को सेवा पुस्तिका का संधारण सुनिश्चित कराई जाए इसी संग्दार्ग में जब शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकेन्त्रर करमचारि जब ज्ञापन देने गए तो कार्यालय बंद पाया गया तो शिक्षक एवं शिक्षकेन्त्रर करमचारियों ने डांक द्वारा अपना प्रतिवेदन शिक्षा पदाधिकारी को भेज दिया इस मीटिंग में प्रो० बैधनाथ पूरी,राज़ी अहमद फैजी,जे० के शास्त्री,विपिन दुबे,पशुपतिनाथ मिश्र,लालन मिश्र,कुनाल रंजन,डा० संजय कुमार राय,प्रो० भैरवी सिंह अंजय कुवर,राम जनम सिंह, राज हुसैन, अरुण सिंह, मोहन राय, सहित शिक्षक एवं शिक्षकेन्त्रर के करमचारि मौजूद रहे।